लखनऊ : शिक्षामित्र ने आंदोलन की चेतावनी दी,
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दे रहे आम शिक्षक एवं शिक्षामित्र एसोसिएशन ने सरकार को आन्दोलन की चेतावनी दी है।
आलमबाग के इको गार्डेन पर धरना दे रहे एसो.की अध्यक्ष उमा देवी का कहना है कि प्रदेश सरकार का शिक्षामित्रों के प्रति सकारात्मक रवैया नहीं है। यही वजह है कि वो शिक्षामित्रों को नियुक्ति देने में आनाकाना कर रही है। अब एसोसिएशन जल्द ही आन्दोलन की रणनीति बनाएगा। आरटीई एक्ट 2009 के तहत 124000 पैरा टीचरों को अपग्रेट करते हुए पूर्ण शिक्षा दर्जा व वेतनमान देने की मांग उठायी। टीईटी से शिक्षामित्रों को छूट दी जाए। जोशिक्षा मित्र टेट उत्तीर्ण है उन्हें बिना लिखित परीक्षा व अनुभव का भरांक देकर नियुक्ति दी जाय। समान कार्य-समान वेतन के आधार पर असमायोजित शिक्षा मित्रों सेवा मिले।