कस्तूरबा विद्यालयों की बदलेगी सूरत
संतकबीर नगर : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की स्थिति बदलने लगी है। विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाने के साथ अब नामांकन बढ़ाया जाएगा। सभी सात विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने का प्रायास शुरू हो गया। खलीलाबाद को माडल विद्यालय का दर्जा देकर व्यवस्था बनाई जा रही है। अब 13 रिक्त पदों पर तैनाती होगी। आगे दो अन्य ब्लाक में विद्यालय संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।
मेहदावल, सांथा, हैंसर बाजार कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ एक लेखाकार व नौ पूर्णकालिक शिकिकाओं के साथ अंशकालिक शिक्षिकाएं तैनाती की जाएगी। रिक्त पदों के सापेक्ष आवेदन लेकर नियमानुसार तैनाती होगी। साथ ही आवासीय विद्यालयों में निराश्रित, गरीब बालिकाओं का प्रवेश कराने के लिए ब्लाक स्तर पर अभियान चलाने की योजना
है। इसमें बच्चियों का नामांकन करने के लिए कक्षा आठ उत्तीर्ण बालिकाओं द्वारा जन जागरण चलेगा। विद्यालय की बालिकाएं नामांकन कराने के लिए रैली निकालेंगे।
---
निर्देश पर किए जा रहे कार्य
-शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी व बीएसए के दिशा निर्देश में कार्य किए जा रहे है। कस्तूरबा विद्यालयों की स्थिति में सुधार हुआ है। विद्यालय से पूर्व में अध्ययन करने वाली प्रतिभाव बालिकाओं को आमंत्रित करके कार्यक्रम किया गया। अधिक से अधिक बेटियों का नामांकन कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी ब्लाक में अभियान चलाया जा रहा है। शीर्ष ही रिक्त पदों पर तैनाती होगी। विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। कहीं से बालिकाओं को समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए शक्तिपरी का गठन कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- डा. हरिश्चंद्र शुक्ला
जिला समन्वयक बालिका,
बेसिक शिक्षा परिषद