शासनादेश जारी न होने से अनुदेशकों में आक्रोश
जासं, ठेकमा (आजमगढ़) : स्थानीय बीआरसी के सभागार में शुक्रवार को अनुदेशक शिक्षक संघ की बैठक हुई। इसमें ब्लाक कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने अनुदेशकों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 17000 रुपये मानदेय का शासनादेश अब तक जारी न होना अनुदेशकों की मुख्य समस्या है। केंद्र सरकार द्वारा 2017-18 में अनुदेशकों का मानदेय 17000 प्रतिमाह कर दिया गया लेकिन राज्य सरकार ने एक साल का समय बीत जाने के बाद भी अब तक शासनादेश जारी नहीं किया। इसे लेकर अनुदेशकों में काफी आक्रोश है। अनुदेशक कई बार मुख्यमंत्री मिल चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। प्रदेश में 32000 से ज्यादा अनुदेशक सरकार से आशा लगाए हुए हैं कि सरकार उनकी समस्या का निराकरण जल्द करेगी। इसके पश्चात अनुदेशकों ने सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार को उपमुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर बधाई दिया। बैठक में ममता, बबिता, शकुंतला, नीतू, पंकज, सुनील यादव, रामवृक्ष, सुनील कुमार, सीमा, प्रदीप यादव, चंदन आदि थे। अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष रामानंद यादव ने की।