शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन कर सीएम को भेजा ज्ञापन
जागरण संवाददाता, बांदा: समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने दूसरे दिन कलेक्...
जागरण संवाददाता, बांदा: समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने दूसरे दिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया। सीएम को संबोधित ज्ञापन प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष दिनकर अवस्थी ने कहा कि 25 जुलाई को समायोजन रदद होने के बाद प्रांतीय संगठन को सरकार ने भरोसा दिलाया था कि शिक्षामित्रों की समस्या का हल निकालकर स्थाई रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन 10 माह बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिक्षामित्रों का संशोधित अध्यादेश लाकर उन्हें पुन: सहायक अध्यापक पद पर बहाल किया जाए। समान कार्य, समान वेतन के तहत
वेतन लागू कर 62 वर्ष सेवा के लिए नियमावली बनाई जाए। आंदोलन के दौरान व समायोजन के बाद अवसाद में मृत शिक्षामित्र के परिवार के एक सदस्य को स्थाई रोजगार दिया जाए। शिक्षामित्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए। कहा कि सरकार ने जल्द समस्या का समाधान न किया तो लखनऊ, दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, महामंत्री जयकिशोर दीक्षित, संरक्षक सुघर ¨सह, मूलचंद्र सोनी,योगेश शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, महेंद्र अवस्थी, विष्णुकांत त्रिवेदी, पहलवान ¨सह, उल्ली प्रसाद, बृजेश ¨सह, सर्वेश शुक्ला, फूल ¨सह लक्ष्मी यादव, कुसमा, ऊषा, राजकुमारी, दीपा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।