मुरादाबाद : रिश्वत लेने के आरोप में बीएसए ने एनपीआरसी को किया निलंबित
मुरादाबाद : न्याय पंचायत समंवयक (एनपीआरसी) एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पाकबड़ा के प्रधानाध्यापक गंगा सरन को रिश्वत लेने के आरोप में बीएसए संजय सिंह ने निलंबित कर दिया है। दैनिक जागरण के छह मई के अंक में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल की खबर प्रकाशित हुई थी। वायरल वीडियो की जांच बीएसए ने कराई तो वह सही पाई गई। 1गंगा सरन यू डायस जमा करने के नाम पर मदरसा विद्यालयों से 500 रुपये वसूली कर रहे था। गंगा सरन से एनपीआरसी का चार्ज हटाकर उसे मूल विद्यालय वापस कर दिया है। इसकी शिकायत आरटीआइ कार्यकर्ता कासिम सैफी ने रिश्वत लेते वीडियों के साथ की थी। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि जांच रिश्वत लेने का वीडियो सत्य पाया गया है। इससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। गंगासरन को निलंबित करके मूल विद्यालय भेज दिया गया है।