नियमित अभ्यास से ही होगा पाठ का बेहतर ज्ञान
महराजगंज: विषय के नियमित अभ्यास से ही पाठ का बेहतर ज्ञान संभव है। नियमित अभ्यास द्वारा ही विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय से जुड़ा जा सकता है। एनआइओएस डीएलएड अभ्यर्थी विषय पर ध्यान देते हुए कार्य करें। यह बातें डायट के उप प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने बुधवार को संस्थान सभागार कक्ष में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि डीएलएड अभ्यर्थी कार्यशाला में दी जा रही जानकारी को भलीभांति समझ अभ्यर्थी अपने शैक्षिक क्षमता को विकसित कर सकते हैं। ब्रजेश वर्मा ने कहा कि विज्ञान व सामाजिक विज्ञान रोचक विषय है, मनोरंजक तरीके से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि किसी भी विषय वस्तु को बेहतर तरीके से समझ कर व पढ़ कर उसे बेहतर तरीके से लिखा जा सकता है। विज्ञान से जुड़कर जहां तकनीकी की जानकारी होती है वहीं सामाजिक विज्ञान से समाज का बेहतर ज्ञान होता है। इस दौरान कृष्णमुरारी पटेल, प्रयाग, पूनम, प्रियदर्शिनी पटेल, इंदु पटेल, सुमन, प्रभाकर ¨सह, रीमा यादव, अंजनी पटेल, जैनेंद्र कुमार शर्मा, कुंवर प्रताप वर्मा, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, श्वेता जायसवाल, ज्योति त्रिपाठी व प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।