शौचालय के साथ सेल्फी भेजें, तभी मिलेगी सैलरी, सीतापुर की डीएम ने जारी किया निर्देश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीतापुर । सभी शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को मई माह की सैलरी तभी मिलेगी जब वे यह प्रमाण देंगे कि वे अपने घर पर शौचालय का प्रयोग करते हैं। उन्हें अपने शौचालय के साथ फोटो खींचकर तीन दिन में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को देना होगा।
इसमें लापरवाही बरतने पर मई माह का वेतन रोक दिया जाएगा। सीतापुर डीएम शीतल वर्मा के निर्देश पर बीएसए ने अपने अधीनस्थ सभी शिक्षकों/कर्मचारियों को यह निर्देश दिया है।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद अपेक्षित परिणाम सामने न आने पर बीएसए अजय कुमार ने यह निर्देश दिया है।
कहा गया है कि सभी शिक्षक व कर्मचारी अपने घर के शौचालय के सामने खड़े होकर फोटो खींचे। शौचालय के नियमित इस्तेमाल का साक्ष्य प्रमाणपत्र अपने विभागाध्यक्ष को मुहैया कराना होगा। बीएसए ने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।