कक्षा एक व छह के बच्चों को ही मिलेंगे बैग
जागरण संवाददाता, औरैया : परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के स्कूली बैग वितरण व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। चालू शैक्षिक सत्र में कक्षा एक और छह में प्रवेश करने वाले बच्चों को ही स्कूली बैग दिया जाएगा। इस बैग की कीमत 124 रुपये निर्धारित भी की गई है। वहीं कक्षा दो से पांच और सात से आठ के बच्चों को पुराने बैग में ही कापी किताबें लेकर स्कूल जाना होगा।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को स्कूली बैग दिए जाते हैं। गत वर्ष कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को स्कूली बैग दिए गए थे। विभाग की सूचना के अनुसार लगभग एक लाख से अधिक बच्चों को बैग मिले थे। एक अप्रैल से नवीन शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है। वहीं बैग वितरण की व्यवस्था पर लोगों की निगाहें हैं। लेकिन शासन ने इस बार बैग वितरण की व्यवस्था में परिवर्तन किया है। उन्होंने विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले बच्चों को ही बैग देने का प्रावधान किया है। कक्षा एक में प्रवेश लेने वाले लगभग सात हजार बच्चों को स्माइल साइज तथा कक्षा में प्रवेश लेने वाले लगभग पांच हजार से अधिक बच्चों को लार्ज साइज का बैग दिया जाएगा। शासन ने यह भी निर्देश दिया है कि बैग आपूर्ति करने वाली फर्म ठीक बैग आपूर्ति कर रही है या नहीं इसकी टे¨स्टग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करा लें। टे¨स्टग के बाद ही बच्चों को बैग वितरित किए जाएं।