गोरखपुर : ..और मंत्री ने बताया क्यों फटते हैं जूते, नंगे पांव स्कूल जाने वाले बच्चों के पैरों में इस सरकार ने जूते पहनाए थे।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : नंगे पांव स्कूल जाने वाले बच्चों के पैरों में इस सरकार ने जूते पहनाए थे। कुछ समय बाद ही जब जूते फट गए तो तमाम सवाल भी खड़े होने लगे। सबसे ज्यादा सवालों का सामना बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल को करना पड़ा। पर, मंगलवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब यह कहा कि परिषदीय स्कूलों के बच्चे सुबह से लेकर शाम तक वही जूता पहनते हैं। इसीलिए जूते फटते हैं।
उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से अपील की कि वे घर जाने पर बच्चों के जूते निकलवा दें। उन्होंने कहा कि जूते पहने जाएंगे तो फटेंगे भी, इस बात को ध्यान में रखकर ही एक साल की गारंटी वाले जूते बांटे गए थे।
मुख्यमंत्री द्वारा इस बात का जिक्र होने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री खुद को रोक नहीं सकीं और दोबारा माइक तक पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि आज जवाब देने का दिन है कि जूते क्यों फटते हैं।
अपने जवाब में उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चे जूता हमेशा पहने रहते हैं। उसी से पत्थर को ठोकर मारते हैं, पानी में छपाक भी करते हैं तो जूते किसके फटेंगे। मंत्री के भाषण में जूतों को फटने को लेकर उठ रहे सवालों का दर्द दिखा। उन्होंने कहा कि जूता फटने पर वाद-विवाद अब बंद होना चाहिए