सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा को प्रशासन अलर्ट
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: शासन के निर्देशानुसार 'सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018' का आ...
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: शासन के निर्देशानुसार 'सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018' का आयोजन 27 मई की सुबह 10 बजे से एक बजे तक जनपद में पूर्व निर्धारित 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक को परीक्षा केंद्रवार तैनात की गई है।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सामग्री पहुंचाने के लिए 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, छह सेक्टर मजिस्ट्रेट, सचल दल एवं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की ड्यूटी आरक्षित रूप में लगाई गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ करें। ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगा रहेगा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि वे शुद्ध पेयजल, विद्युत आदि की समुचित व्यवस्था रखेंगे। बैठक का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक वीके शर्मा ने किया। इस मौके पर एसपी सीटी सुभाष गंगवार, सीडीओ अनिल कुमार उपाध्याय, एडीएम वित्त एवं राजस्व बीके गुप्ता, एडीएम प्रशासन नरेंद्र ¨सह, सभी एसडीएम, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, केंद्र व्यवस्थापक थे।
पुलिस की यह होगी व्यवस्था
आजमगढ़ : परीक्षा को सकुशल ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रत्येक केंद्र पर एक सब इंसपेक्टर, पांच कांस्टेबल, दो होमगार्ड और दो महिला पुलिस तैनात रहेगी। एसओ व सीओ क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। अनुचित साधन के प्रयोग पर दर्ज होगी प्राथमिकी
आजमगढ़: जिलाधिकारी ने बताया कि छात्र को अंक पत्र, आधार कार्ड एवं मूल प्रवेश पत्र लाना होगा, फोटो कापी मान्य नहीं होगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा के अंदर ले जाना प्रतिबंधित है। यदि किसी छात्र द्वारा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाया जाए तो उसे परीक्षा से वंचित करने के साथ आवश्यकतानुसार प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती है तो जिला विद्यालय निरीक्षक के मोबाइल नंबर-9454457357 अथवा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर- 9984696220 पर सूचित कर सकते हैं। एडीएम प्रशासन व सीआरओ को सौंपी जिम्मेदारी
आजमगढ़ : जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के साथ कक्ष निरीक्षक और अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल नोट बुक या अन्य कोई यांत्रिक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। अन्यथा पाए जाने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त केंद्र व्यवस्थापक नकल विहीन, निर्विघ्न व सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए उत्तरदायी होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि एडीएम प्रशासन व सीआरओ समस्त परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से व नकल विहीन सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।