लखनऊ : मानदेय बढ़ाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री धरने पर बैठी
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादमानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका और मिनी कार्यकत्री धरने पर बैठ गई। कार्यकत्रियों का आरोप है कि भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र के घोषणा पत्र पर मानदेय बढ़ाने की बात कही गई थी लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वो भूल गई। सरकार ने 120 दिन में तत्काल मानदेय बढ़ाये जाने मामले में अब आनाकानी प्रदेश सरकार कर रही है।मंगलवार को आक्रोशित अखिल भारतीय आंगनबॉडी कर्मचारी महासभा के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार यदि उनकी छह सूत्रीय मांगों पर विचार नहीं करती तो वो आंदोलन करेंगे। सरकार तत्काल मानदेय बढ़ाए, सभी कार्यकत्रियों को सामान्य वेतन,वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन और 50 वर्ष की सावधि खत्म हो आदि मांग हैं। गर्भवती महिलाओं को प्रदत्त अधिकार दिया जाय,नौनिहालों का प्रवेश बिना आंगनवाड़ी प्रमाण पत्र के न किया जाय। गर्मी और जाड़े में रीजनल अवकाश दिया जाए। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के साथ बढ़ रही महगाई से गृहस्थी में कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। शर्ते नही मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में आरती सिंह,सरिता सिंह, अनिता,मिथलेश,अर्चना,सोनी समेत तमाम महिलाएं मौजूद थीं।