गोण्डा : स्कूलों में ताला, मुश्किलों में डाला, शासन के निर्देश को पलीता लगा रहे अध्यापक व जिम्मेदार अधिकारी, उदासीनता
संवादसूत्र, परसपुर (गोंडा) : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्कूल चलो अभियान को क्षेत्र में तैनात अधिकतर अध्यापक पलीता लगा रहे हैं। जिसके चलते नामांकन की बात तो दूर यहां कई विद्यालयों में अध्यापकों के न आने से उसमें ताला लटक रहा है। दैनिक जागरण ने मंगलवार को परिषदीय स्कूलों का मुआयना किया। पेश है आंखों देखी रिपोर्ट -1जूनियर हाईस्कूल न्यौरा1-समय 11:20 बजे : डेहरास ग्राम पंचायत के न्यौरा गांव में जूनियर हाईस्कूल बना हुआ है। क्षेत्र के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए यहां छह वर्ष पूर्व स्कूल का निर्माण कराया गया था। यह स्कूल बंद मिला। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल काफी समय से नहीं खुल रहा है। बच्चे आते हैं और अध्यापक के न आने से वापस लौट जाते हैं।1प्राथमिक विद्यालय धर्मनगर1-समय 11:45 बजे : डेहरास-गोंडा मार्ग पर स्थित धर्मनगर प्राथमिक विद्यालय बंद मिला। यहां कई दिनों से सफाई न होने से बरात आदि टिकने के चलते पत्तल आदि पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में करीब पचास से अधिक बच्चों का नामांकन है लेकिन अध्यापक के न आने से बच्चे स्कूल आकर वापस लौट जाते हैं।1जूनियर हाईस्कूल सुसुंडा1-समय 11:55 बजे : त्योरासी-सुसुंडा मार्ग पर स्थित जूनियर हाईस्कूल बंद मिला। आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक यह स्कूल कई माह से बंद चल रहा है। एक कमरे का दरवाजा भी गायब है। स्कूल में विद्यालय का नाम तक नहीं लिखा है। सफाई न होने से केवल गंदगी के सिवा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है।1फोन काटते रहे जिम्मेदार1बीईओ को फोन करने पर फोन रिसीव करने के बजाय फोन बार-बार काट दे रहे थे। इस बावत एबीआरसी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षामित्रों की कार्यशाला आयोजित होने से खंड शिक्षा अधिकारी व्यस्त हैं। बकौल एबीआरसी न्यौरा जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक का एबीआरसी पद पर कर्नलगंज में तबादला हो गया है। जूनियर हाईस्कूल सुसुंडा के अध्यापक रामरंग सिंह तीन माह से निलंबित चल रहे हैं। धर्मनगर में 60 बच्चों का नामांकन होना बताया गया लेकिन अध्यापक क्यों नहीं आये इसका पता करके कार्रवाई करने की बात कही।संवादसूत्र, परसपुर (गोंडा) : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्कूल चलो अभियान को क्षेत्र में तैनात अधिकतर अध्यापक पलीता लगा रहे हैं। जिसके चलते नामांकन की बात तो दूर यहां कई विद्यालयों में अध्यापकों के न आने से उसमें ताला लटक रहा है। दैनिक जागरण ने मंगलवार को परिषदीय स्कूलों का मुआयना किया। पेश है आंखों देखी रिपोर्ट -1जूनियर हाईस्कूल न्यौरा1-समय 11:20 बजे : डेहरास ग्राम पंचायत के न्यौरा गांव में जूनियर हाईस्कूल बना हुआ है। क्षेत्र के बच्चों का भविष्य संवारने के लिए यहां छह वर्ष पूर्व स्कूल का निर्माण कराया गया था। यह स्कूल बंद मिला। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल काफी समय से नहीं खुल रहा है। बच्चे आते हैं और अध्यापक के न आने से वापस लौट जाते हैं।1प्राथमिक विद्यालय धर्मनगर1-समय 11:45 बजे : डेहरास-गोंडा मार्ग पर स्थित धर्मनगर प्राथमिक विद्यालय बंद मिला। यहां कई दिनों से सफाई न होने से बरात आदि टिकने के चलते पत्तल आदि पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में करीब पचास से अधिक बच्चों का नामांकन है लेकिन अध्यापक के न आने से बच्चे स्कूल आकर वापस लौट जाते हैं।1जूनियर हाईस्कूल सुसुंडा1-समय 11:55 बजे : त्योरासी-सुसुंडा मार्ग पर स्थित जूनियर हाईस्कूल बंद मिला। आसपास के ग्रामीणों के मुताबिक यह स्कूल कई माह से बंद चल रहा है। एक कमरे का दरवाजा भी गायब है। स्कूल में विद्यालय का नाम तक नहीं लिखा है। सफाई न होने से केवल गंदगी के सिवा कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है।1फोन काटते रहे जिम्मेदार1बीईओ को फोन करने पर फोन रिसीव करने के बजाय फोन बार-बार काट दे रहे थे। इस बावत एबीआरसी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि शिक्षामित्रों की कार्यशाला आयोजित होने से खंड शिक्षा अधिकारी व्यस्त हैं। बकौल एबीआरसी न्यौरा जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक का एबीआरसी पद पर कर्नलगंज में तबादला हो गया है। जूनियर हाईस्कूल सुसुंडा के अध्यापक रामरंग सिंह तीन माह से निलंबित चल रहे हैं। धर्मनगर में 60 बच्चों का नामांकन होना बताया गया लेकिन अध्यापक क्यों नहीं आये इसका पता करके कार्रवाई करने की बात कही।बंद पड़ा जूनियर हाईस्कूल न्यौरा और गोंडा परसपुर के प्राथमिक विद्यालय धर्मनगर में लटका ताला ’जागरण