इलाहाबाद : शिक्षक प्रेमी से धोखा मिलने पर युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास
इलाहाबाद : मेजा खास स्थित एक इंटरमीडिएट कालेज के एक शिक्षक प्रेमी से धोखा खाने पर एक युवती ने मंगलवार को तहसील कार्यालय के सामने फिनायल पी लिया। हंगामा मचने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। युवती का आरोप है कि शिक्षक शादी का झांसा देकर पिछले तीन से साल से उसके साथ दुराचार करता रहा। अब वह उसे पहचानने से इंकार कर रहा है।
मुंगर थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर निवासी एक युवती एमए एवं बीएड करने के बाद पिछले कई सालों से इलाहाबाद के एक हास्टल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। करीब तीन साल पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय में युवती की मुलाकात सोनाडीह बलिया निवासी एक युवक से हुई। युवक भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, मुलाकात का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों में प्यार हो गया। एक ही बिरादरी का होने के कारण युवक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रहने लगा। दोनों ही परिवार के लोगों को भी इसकी जानकारी थी। इसी दौरान युवक की नियुक्ति मेजा के लक्ष्मी एक इंटरमीडिएट कालेज में हिन्दी के प्रवक्ता के पद पर हो गई। प्रवक्ता के पद पर तैनात होने के बाद युवती उस पर लगातार शादी करने का दबाव बनाने लगी। आज सुबह प्रेमी शिक्षक की तलाश में युवती मेजा स्थित उक्त कालेज में पहुंच गयी। आरोप है कि शिक्षक ने युवती को पहचानने से इंकार कर दिया, और कालेज प्रशासन के माध्यम से उसे धक्के मार कर भगा दिया। इसके बाद युवती ने तहसील कार्यालय पहुंचकर सामने की एक दुकान से फिनायल की बोतल खरीद कर पी लिया। जहर पीने के बाद वह वही बेहोश होकर गिर पढ़ी। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता केके त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष अधिवक्ता मनोज शुक्ल ने उसकी दशा देख कोतवाली मेजा को जानकारी देते हुये इलाज हेतु सीएचसी मेजा भर्ती करा दिया। उधर कोतवाली पुलिस जब उक्त कालेज पहुंची तो शिक्षक वहां से फरार हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान होश में आने के बाद युवती ने पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। इस संबंध मे इंसपेक्टर मेजा गजानंद मिश्र ने बताया कि युवती इस मामले में अगर तहरीर देती है तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
पति बन करा चुका है इलाज : अस्पताल में होश आने के बाद भी युवती बार-बार बेहोश हो जा रही थी। होश में आने के बाद युवती ने बताया कि लगभग तीन महीने पहले दिक्कत आने पर शिक्षक ने उसे कुछ दवाइयां ला कर दिया था।