पोषाहार वितरण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मानक के अनुसार पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। पोषाहार वितरण में लापरवाही पर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि समझाने का समय खत्म हो गया है। ये बातें शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने कहीं।...
महराजगंज : सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मानक के अनुसार पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। पोषाहार वितरण में लापरवाही पर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि समझाने का समय खत्म हो गया है। ये बातें शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजातशत्रु शाही ने कहीं। अधिकारी ने मुख्य सेविकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि पोषाहार वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही अक्षम्य होगी। इसलिए शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बच्चों व महिलाओं को माह की पांच 15 व 25 तारीख को पोषाहार का वितरण करें। उन्होंने ब्लाक स्तर पर पोषाहार के उचित भंडारण पर जोर दिया। कहा कि इस तरह भंडारण करें कि पोषाहार खराब न हो। उन्होंने सबला पोषण योजना, शबरी संकल्प योजना व आंगनबाड़ी भवन निर्माण की भी समीक्षा की और समय से भवन निर्माण कार्य पूरा न करने पर कार्यदाई संस्था के अधिकारी को फटकार लगाई। इस अवसर पर पोषाहार आपूर्ति करने वाली फर्म के अधिकारी, मुख्य सेविका व बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।