सरकार की बुद्धि-शुद्धि को शिक्षामित्रों ने किया हवन
बिजनौर : पुन: सहायक अध्यापक के पद पर बहाल करने समेत विभिन्न मांगों के निदान को लेकर शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और बाद में कार्यालय प्रांगण में सरकार की बुद्धि-शुद्धि को हवन किया। शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
प्रांतीय आह्वान आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अनेक शिक्षामित्र सोमवार को बीएसए कार्यालय पर एकत्र हुए, यहां उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए कार्यालय प्रांगण में हवन किया। प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी ने सरकार से पुन: सहायक अध्यापक के पद पर बहाल करने, समाज कार्य समान वेतन के आधार पर वेतन लागू तथा 62 वर्ष सेवा के लिए नियामावली बनाई जाए, एनसीटीई की दिनांक 23 अगस्त 2010 के पैरा-4 में शिक्षामित्रों को शामिल करते हुए संशोधन अध्यादेश लाकर टीईटी से छूट प्रदान करने की मांग की है। कार्यक्रम में प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी, जिलाध्यक्ष सुधीर चौहान, मोहम्मद वाइज अब्बासी, संजीव कुमार, अनील कुमार, शीशपाल ¨सह, जगवीर ¨सह, शुभम शर्मा, अनुराधा आर्य, दयावती, मीनाक्षी, जयप्रकाश, अंजली, बबीता शर्मा, अंजू सैनी, अमित शर्मा, भूपेन्द्र सागर, जोगेन्द्र चौहान उपस्थित रहे।