बस्ती : माध्यमिक विद्यालयों में पूरी नहीं हो सकी प्रवेश प्रक्रिया, अप्रैल से प्रारंभ हुआ शैक्षिक सत्र, पहले जुलाई में होता था प्रवेश
जागरण संवाददाता श्रृंगीनारी,बस्ती: यूपी बोर्ड का बदला नियम कहीं न कहीं से छात्रों, अध्यापकों व अभिभावकों को भी प्रभावित कर रहा है। अप्रैल में ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई। इससे पहले के शैक्षिक सत्र में स्कूली बच्चे गृह परीक्षा हो या बोर्ड परीक्षा सत्र समापन के साथ गर्मी की छुट्टी बिताते थे तथा अगले शैक्षिक सत्र की तैयारी भी करते थे। इस बार शैक्षिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हुआ है। 20 मई के बाद ग्रीष्मावकाश शुरू होगा। इसके बाद 1 जुलाई से 31 मार्च 2019 तक यह सत्र चलेगा। इस बार स्पष्ट निर्देश है कि 20 मई तक प्रवेश कार्य संपन्न करा लिए जाएं। तय समय में ही प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में दाखिला करा लेना है। इस बीच विद्यालयों में अब तक के प्रवेश के आंकड़ों पर गौर करें तो परशुरामपुर विकास खंड में स्थापित किसान इंटर कालेज परशुरामपुर,रामराज पांडेय इंटर कालेज रोहदा,जय किसान इंटर कालेज इमलिया, शहीद भगत सिंह हरिगांव, गुरु नारायण देवी प्रसाद इंटर कालेज छेरियापारा, रामजस उपाध्याय बालिका इंटर कालेज पड़री, संत तुलसीदास इंटर कालेज बस्थनवा समेत क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों में पिछले वर्षों के सापेक्ष अब तक 20 फीसद भी दाखिला नहीं हो पाया है। अब तक छात्र तथा अभिभावक इस बात से नि¨श्चत हैं कि जुलाई में भी प्रवेश होगा। अंदखाने की मानें तो 20 मई के बाद कोई प्रवेश नहीं होगा। हालांकि अभी तक माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों द्वारा यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यदि जुलाई में बच्चे आते हैं तो उनका प्रवेश लिया जाएगा अथवा नहीं। किसान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार का कहना है कि अभी तक जुलाई माह में प्रवेश के लिए कोई गाइड लाइन नहीं आई है।
🔵 अप्रैल से प्रारंभ हुआ शैक्षिक सत्र, पहले जुलाई में होता था प्रवेश
🔴 अभिभावक,छात्र तथा अध्यापक सभी असमंजस में
⏺ गत वर्ष के सापेक्ष अप्रैल में 20 फीसद भी नहीं हुए दाखिले