विषयवार पाठ के अभ्यास पर दिया जाए जोर
महराजगंज: पाठ को लेकर डीएलएड अभ्यर्थी गंभीर रहें। जिन पाठों का अध्ययन करा दिया जाए, उसके नियमित अभ्यास पर जोर दिया जाए। ऐसा करके ही अभ्यर्थी अपने प्रशिक्षण की सार्थकता को सिद्ध कर सकते हैं।
यह बातें डायट के प्रवक्ता नुरूल हसन ने गुरुवार को संस्थान सभागार कक्ष में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विषयवार पाठ को अभ्यर्थी भलीभांति समझ अपने शैक्षिक क्षमता को विकसित कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि पर्यावरण का विषय न सिर्फ रोचक विषय है बल्कि सभी के लिए ज्ञानवर्द्धक भी है। सभी अपनी क्षमता का सदुपयोग करते हुए ज्ञान प्राप्त करें। ब्रजेश वर्मा ने कहा कि आधुनिक युग में अभ्यर्थियों को समस्त प्रकार की जानकारी रखनी चाहिए। इस दौरान जैनेंद्र, श्वेता जायसवाल, ज्योति त्रिपाठी व प्रीति श्रीवास्तव, कृष्णमुरारी पटेल, प्रयाग, पूनम, प्रियदर्शिनी पटेल, इंदु पटेल, सुमन, प्रभाकर ¨सह, रीमा यादव, अंजनी पटेल, कुंवर प्रताप वर्मा, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहीं।