पर्याप्त शिक्षकों के साथ मिलेगा अतिरिक्त कक्षा-कक्ष
अमरोहा : जोया विकास खंड के पपसरा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का बीएसए गौतम प्रसाद ने हाल जाना। दैनिक जागरण के सुसज्जित स्कूल अभियान में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती के साथ ही एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कराने का वायदा किया। इसके साथ ही भवन के रंगाई-पोताई का भी आदेश दे दिया है।
दैनिक जागरण ने जोया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पपसरा की बदहाल स्थिति को उजागर करते हुए इसे आदर्श विद्यालय बनाने की पहल की है। इसे गंभीरता से लेते हुए पपसरा के बुद्धिजीवी वर्ग ने बढ़-चढ़कर सहयोग करने का संकल्प ले लिया। स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के अलावा इसके सुंदरीकरण और बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए ग्राम प्रधान नीतू ¨सह ने भी पहल की है।
इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद और डिप्टी बीएसए विद्यालय पहुंचे। उन्होंने विद्यालय में कमरों से लेकर शौचालय आदि का निरीक्षण किया। मध्याह्न भोजन योजना का हाल और बच्चों के शिक्षा के स्तर को जाना। बीएसए ने कहा जागरण की पहल सराहनीय है। हम इसमें पूरा सहयोग करेंगे। विद्यालय में बच्चों के हिसाब से शिक्षक की कमी है। ऐसे में जल्द ही यहां पर शिक्षकों की तैनाती कराई जाएगी। रही बात जर्जर भवन की तो इसकी कार्रवाई चल रही है। इसे गिरवाकर यहां पर अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाया जाएगा। विद्यालय के सुंदरीकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
कहा रंगाई-पोताई का रुपया विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में भेजा चुका है। ऐसे में प्रधानाचार्य इस रुपये को निकाल कर रंगाई-पोताई का कार्य शुरू कराएं। साथ ही विद्यालय में पौधरोपण भी कराएं। निरीक्षण के दौरान मौजूद प्रधान नीतू ¨सह ने कहा कि विद्यालय के सुंदरीकरण के लिए पौधरोपण कराया जाएगा। फूल, फल के साथ पौधे रोपित होंगे। इसके साथ ही विद्यालय में नए शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा। मेरे स्तर से जो भी मदद होगी पूरी की जाएगी। स्कूल को बेहतर करने का जागरण ने जो बीड़ा उठाया है, हम उनके हर कदम पर साथ रहेंगे।