लखनऊ : स्कूल ने एडमीशन फीस लेकर दिया दाखिला, अब भगाया, कई और स्कूलों से जुड़ी शिकायतें आई सामने
लखनऊ। निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के अंतर्गत निशुल्क सीट पर दाखिले देने में स्कूल प्रबंधन मनमानी पर उतर आए हैं। गरीबों अभिभावक से पैसे तक वसूलने लगे हैं। बुधवार को इसका प्रकरण सामने आया। जहां, पीड़ित अभिभावक एडमीशन फीस वूसलने की शिकायत लेकर बीएसए कार्यालय पहुंचे। महिला ने बताया कि कैम्पवेल रोड स्थित डीसी कॉलेज प्रशासन ने दाखिला लेने के लिए पहले एक हजार रुपए एडमिशन फीस ले ली। इसकी कोई रसीद नहीं दी। फिर एक सप्ताह बाद स्कूल से बच्चे का नाम काटने काट दिया। बीएसए कार्यालय ने मामले की जांच की बात कही है। बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे का जैसे ही एडमीशन हुआ था तब स्कूल ने एक हजार रुपए जमा करा लिए। इसमें वहां से टाई, बेल्ट व डायरी दी गई। कॉपी-किताब व यूनीफार्म बाहर से खरीद ली थी। अब उसका नाम बिना कारण काट दिया।
उधर, जानकीपुरम स्थित सूर्या एकेडमी के खिलाफ दाखिला न लेने की शिकायत दर्ज कराई गई है। अभिभावक नसीम के मुताबिक उनकी बेटी का नाम आरटीई के तहत पहली सूची में आया था, जिसमें सूर्या एकेडमी आवंटित हुआ। बीएसए ने बीते 7 अप्रैल को दाखिले से संबंधी पत्र भी स्कूल को जारी कर दिया। लेकिन विद्यालय प्रवेश लेने से इंकार कर रहा है।
अभी स्कूल के खिलाफ शिकायत नहीं मिली है। लेकिन फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।
प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए