एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

भदोही : बीस शिक्षकों पर गिरी गाज, परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधरती नहीं दिख रही

0 comments

भदोही : बीस शिक्षकों पर गिरी गाज, परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधरती नहीं दिख रही

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधरती नहीं दिख रही है। आए दिन पदोन्नति से लेकर अन्य मामलों को लेकर पूरी तरह मुखर होने वाले शिक्षक अपने दायित्व के प्रति जरा भी गंभीर होते नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन निरीक्षण पर निकले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को जहां कई शिक्षक अनुपस्थित मिले तो छात्र संख्या बेहद कम मिली।

इसके साथ ही कुछ शिक्षक तो उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब मिले। सबसे अहम खेल तो सामने आया मध्याह्न भोजन में। बच्चे उपस्थित मिले दो व तीन तो भोजन तीस व साठ को करा देने का आकड़ा दर्ज कर दिया गया था। बीएसए ने तीन प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए नौ शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने तो आठ के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। औराई ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में पहुंचे बीएसए श्री श्रीवास्तव को प्रधानाध्यापक विनोद चंद द्विवेदी सहित सहायक अध्यापक अनीता पांडेय, विनीता दुबे, रामचंद्र चतुर्वेदी, अनुदेशक रमेशचंद अनुपस्थित मिले तो कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में उर्मिला रानी व अंजू शर्मा अनुपस्थित मिली। सभी के एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम में नामांकित 93 के सापेक्ष मात्र तीन बच्चे उपस्थित मिले। जबकि आठ व नौ मई को तीस-तीस बच्चों को भोजन कराना दर्ज किया गया था। यहां प्रधानाध्यापक ज्ञानप्रकाश को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए मीनाक्षी मिश्र, श्वेता श्रीवास्तव, शिक्षामित्र गीता कुमारी गौतम व विनीता कुमारी के वेतन पर रोक लगा दी। प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर में 105 के सापेक्ष 16 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक वंदना श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि व सहायक अध्यापक मृदुला गुप्ता, कुसुमलता सिंह, कमलेश पाठक के वेतन पर रोक लगाई। प्राथमिक विद्यालय बसंतापुर व प्राथमिक विद्यालय घमहापुर में स्थिति सामान्य पाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसंतापुर में दो अनुदेशक अजय कुमार व नवीन कुमार अनुपस्थित मिले जिनके वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय गिरिया पहुंचने पर प्रधानाध्यापक दीनानाथ यादव व सहायक अध्यापक वरुण तिवारी दोनों लोग उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। नामांकित 110 में मात्र दो बच्चे उपस्थित मिले। मध्याह्न भोजन भी नहीं बना था। जबकि एमडीएम रजिस्टर में आठ व नौ मई को 60 व 61 बच्चों को दोपहर भोजन कराना दर्ज किया गया था। इसे फर्जीवाड़ा मानते हुए प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया तो उन्हें संकुल प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया गया। वेतन भुगतान पर विद्यालय में उपस्थिति की दशा न सुधरने तक के लिए रोक लगाने की कार्रवाई की गई।

सत्यापन में मनमानी का आरोप

गोपीगंज (भदोही) : नगर पालिका परिषद गोपीगंज वार्ड संख्या छह की सभासद मंजू देवी ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर वार्ड में अंत्योदय कार्ड के सत्यापन में मनमाना का आरोप लगाया है। आरोप है कि संबंधित सत्यापन अधिकारी द्वारा एक पूर्व सभासद के कार्ड बनाने के लिए अवैध रूप से धन उगाही की जा रही है। अपात्रों को पात्र बना दिया जा रहा है तो पैसा देने में असमर्थ पात्रों के नाम को काट दिया जा रहा है। इसी तरह एक सभासद के पति शिवप्रसाद सत्यापन में मनमानी का आरोप लगाया है व जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की दशा सुधरती नहीं दिख रही है। आए दिन पदोन्नति से लेकर अन्य मामलों को लेकर पूरी तरह मुखर होने वाले शिक्षक अपने दायित्व के प्रति जरा भी गंभीर होते नहीं हो रहे हैं। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन निरीक्षण पर निकले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव को जहां कई शिक्षक अनुपस्थित मिले तो छात्र संख्या बेहद कम मिली। 1 इसके साथ ही कुछ शिक्षक तो उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर गायब मिले। सबसे अहम खेल तो सामने आया मध्याह्न भोजन में। बच्चे उपस्थित मिले दो व तीन तो भोजन तीस व साठ को करा देने का आकड़ा दर्ज कर दिया गया था। बीएसए ने तीन प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए नौ शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने तो आठ के वेतन भुगतान पर रोक लगाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। औराई ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में पहुंचे बीएसए श्री श्रीवास्तव को प्रधानाध्यापक विनोद चंद द्विवेदी सहित सहायक अध्यापक अनीता पांडेय, विनीता दुबे, रामचंद्र चतुर्वेदी, अनुदेशक रमेशचंद अनुपस्थित मिले तो कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में उर्मिला रानी व अंजू शर्मा अनुपस्थित मिली। सभी के एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम में नामांकित 93 के सापेक्ष मात्र तीन बच्चे उपस्थित मिले। जबकि आठ व नौ मई को तीस-तीस बच्चों को भोजन कराना दर्ज किया गया था। यहां प्रधानाध्यापक ज्ञानप्रकाश को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए मीनाक्षी मिश्र, श्वेता श्रीवास्तव, शिक्षामित्र गीता कुमारी गौतम व विनीता कुमारी के वेतन पर रोक लगा दी। प्राथमिक विद्यालय विक्रमपुर में 105 के सापेक्ष 16 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापक वंदना श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि व सहायक अध्यापक मृदुला गुप्ता, कुसुमलता सिंह, कमलेश पाठक के वेतन पर रोक लगाई। प्राथमिक विद्यालय बसंतापुर व प्राथमिक विद्यालय घमहापुर में स्थिति सामान्य पाई गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसंतापुर में दो अनुदेशक अजय कुमार व नवीन कुमार अनुपस्थित मिले जिनके वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय गिरिया पहुंचने पर प्रधानाध्यापक दीनानाथ यादव व सहायक अध्यापक वरुण तिवारी दोनों लोग उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। नामांकित 110 में मात्र दो बच्चे उपस्थित मिले। मध्याह्न भोजन भी नहीं बना था। जबकि एमडीएम रजिस्टर में आठ व नौ मई को 60 व 61 बच्चों को दोपहर भोजन कराना दर्ज किया गया था। इसे फर्जीवाड़ा मानते हुए प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किया तो उन्हें संकुल प्रभारी के पद से मुक्त कर दिया गया। वेतन भुगतान पर विद्यालय में उपस्थिति की दशा न सुधरने तक के लिए रोक लगाने की कार्रवाई की गई।1सत्यापन में मनमानी का आरोप1गोपीगंज (भदोही) : नगर पालिका परिषद गोपीगंज वार्ड संख्या छह की सभासद मंजू देवी ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर वार्ड में अंत्योदय कार्ड के सत्यापन में मनमाना का आरोप लगाया है। आरोप है कि संबंधित सत्यापन अधिकारी द्वारा एक पूर्व सभासद के कार्ड बनाने के लिए अवैध रूप से धन उगाही की जा रही है। अपात्रों को पात्र बना दिया जा रहा है तो पैसा देने में असमर्थ पात्रों के नाम को काट दिया जा रहा है। इसी तरह एक सभासद के पति शिवप्रसाद सत्यापन में मनमानी का आरोप लगाया है व जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।