आठ साल से गैरहाजिर शिक्षिका की सेवा समाप्त
विकास क्षेत्र कादरचौक के प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।...
बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग के तहत नौकरी प्राप्त करने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं का विद्यालय से गैरहाजिर रहने का क्रम जारी है। अधिकारियों को बिना सूचना दिए लगातार अनुपस्थित रहते हैं। विकास क्षेत्र कादरचौक के प्राथमिक विद्यालय की ऐसी ही एक शिक्षिका की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। विभाग की ओर से तीन नोटिस देने के बाद भी शिक्षिका लगातार आठ साल से अनुपस्थित चल रही थी।
प्राथमिक विद्यालय पांडे नगला में तैनात शिक्षिका महरीन मुनब्बर आठ वर्ष से गैरहाजिर थी। कादरचौक के खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षिका को तीन नोटिस दिए गए। शिक्षिका ने इसका जवाब नहीं दिया। अखबारों में गजट जारी करके निर्देश दिया गया कि शिक्षिका निर्धारित तिथि तक संतोषजनक स्पष्टीकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। निर्धारित तिथि 24 मई 2018 तक शिक्षिका ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीन शुक्ल ने बताया कि शिक्षिका के लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से विद्यालय में दिक्कत हो रही थी। नोटिस देने के बाद भी जवाब न मिलने पर बीएसए को जानकारी दी गई थी। पूछताछ की गई तो पता चला कि शिक्षिका विभाग को बताए पते पर रहती भी नहीं हैं। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर शिक्षिका की सेवाएं समाप्त की गईं हैं।
निरीक्षण करने पर कई और निकलेंगे अनुपस्थित
विभागीय अधिकारी समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करते रहते हैं। शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई भी की जाती है, ऐसे में कई शिक्षक व शिक्षिकाएं ऐसे भी हैं जो नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाते। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से साठगांठ करके विद्यालय को पढ़ने की बजाय इधर-उधर घूमते हैं। अगर सभी विद्यालयों का पारदर्शी रूप से निरीक्षण किया जाए तो कई और गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों की सूची सामने आएगी।