ज्ञान से ही बेहतर प्रश्नपत्रों का निर्माण संभव
महराजगंज: प्रश्नपत्रों के निर्माण में ज्ञान की अहम भूमिका है। डीएलएड के अभ्यर्थी शिक्षण कार्य से जुड़े हैं, ऐसे में बच्चों के लिए प्रश्नपत्र के निर्माण में उनका अहम योगदान होता है। कार्यशाला में ज्ञान अíजत कर वह बेहतर प्रश्नपत्र के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। यह बातें डायट के प्रवक्ता ब्रजेश वर्मा ने सोमवार को संस्थान सभागार कक्ष में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र निर्माण में दीर्घ, लघु, अति लघु व बहुविकल्पीय प्रश्नों को अलग- अलग तरीके से बनाया जाता है, जिसको बनाने के लिए जानकारी आवश्यक है। प्रवक्ता अखिलेश कुमार ने कहा कि अभ्यर्थी बहुविकल्प से संबंधित प्रश्नपत्र को तैयार करने में करें ज्ञान का सदुपयोग करें। अर¨वद मौर्या ने कहा कि कार्यशाला में मिली जानकारियों का अभ्यर्थी लाभ उठाएं। इस दौरान इंदु पटेल, सुमन, प्रभाकर ¨सह, रीमा यादव, अंजनी पटेल, जैनेंद्र कुमार शर्मा, कुंवर प्रताप वर्मा,कृष्णमुरारी पटेल, प्रयाग, पूनम, प्रियर्दिशनी पटेल, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, श्वेता जायसवाल, ज्योति त्रिपाठी व प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।