महराजगंज : एससी-एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज:अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों की समस्याओं को दूर कराने व उन्हें न्याय दिलाने को लेकर एससी-एसटी बेसिक टीचर्स एसोसिएशन ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति को प्रेषित अपने 10 सूत्रीय ज्ञापन में शिक्षकों ने अपनी मांगों को पूरा कराने को कहा है।
एसोसिएशन ने सौंपे अपने ज्ञापन में लिखा है कि जिले में अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षकों को पदावनत कर वेतन फ्रिज करने का कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा विज्ञान, गणित व अन्य विषयों की पदोन्नति एक से दो वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत पदोन्नति प्रदान की गई है। अन्य वर्ग के शिक्षकों को इसका लाभ दिलाया जा रहा है जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति के शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। न्यायालय के निर्देश के बाद भी शिक्षकों को लाभ से निरंतर वंचित किया जा रहा है। संघ ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को तत्काल बहाल करने, बीएसए के आय से अधिक संपत्ति की भ्रष्टाचार निवारण प्रकोष्ठ से जांच कराने, अंबेडकर जयंती पर घोषित अवकाश की बीएसए द्वारा किए गए अवहेलना पर कार्यवाही करने, पदोन्नति में शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ देने तथा गोपाला में विद्यालय के कन्वर्जन कास्ट व फल वितरण की धनराशि में हुए गबन की जांच कराने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान रामचंद्र कन्नौजिया, हरेराम गौतम, रामदुलारे, अनिल कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।