कानपुर : चार विभागों को मिले नये विभागाध्यक्ष, प्रत्येक विभागाध्यक्ष का होगा तीन वर्ष का कार्यकाल, कळ्लसचिव ने दी जानकारी
जागरण संवाददाता, कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय(सीएसजेएमयू) में चार विभागों को नये विभागाध्यक्ष मिले हैं। विभागाध्यक्ष के रूप में प्रत्येक का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। शनिवार को इस आशय की जानकारी कुलसचिव द्वारा दी गई है।1विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ बायो साइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक के रूप में दायित्वों का निर्वहन का जिम्मा माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डा. शाश्वत कटियार द्वारा किया जाएगा। इंस्टीट्यूट आफ लीगल स्टडीज के अंतर्गत एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए प्रो अशोक कुमार अवस्थी पूर्व विभागाध्यक्ष लखनऊ विश्वविद्यालय को कार्यभार सौंपा गया है। औद्योगिक प्रभारी के रूप में फार्मेसी विभाग के डा. अजय कुमार को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही इंस्टीट्यूट आफ बायो साइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी में संचालित विभिन्न विभागों के प्रभारी व विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।1 जिसमें डा. मनीषी त्रिपाठी को माइक्रोबायोलॉजी विभाग, डा. वर्षा गुप्ता को बायो टेक्नोलॉजी विभाग, डा. शाश्वत कटियार को बायोकेमेस्ट्री विभाग और डा. अनामिका दीक्षित को न्यूट्रीशियन विभाग का प्रभारी बनाया गया है।1हिन्दी की मौखिक परीक्षा आठ मई को1कानपुर: एसएन सेन बालिका विद्यालय पी जी कालेज की प्राचार्या डा. पूर्णिमा त्रिपाठी ने बताया कि सीएसजेएम विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को एमए उत्तराद्र्घ हिन्दी की मौखिक परीक्षा के लिए केन्द्र बनाया गया है। जिसमें एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कालेज से लिखित परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी जिनके अनुक्रमांक 8051501 से लेकर 8051791 तक की मौखिक परीक्षा मंगलवार को सुबह 10 बजे से आयोजित होगी।