सरकार ने किया वित्तविहिन शिक्षकों के साथ अन्याय
जोया : माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासंघ की ओर से डिडौली के लैंडमार्क टेक्निकल कैंपस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक विधायक संजय कुमार मिश्र मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को संगठन से जोड़ा जाए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है। मगर प्रदेश के शिक्षकों के साथ ही अन्याय किया जा रहा है। वित्त विहीन शिक्षकों को सालों बाद मानदेय देने की योजना शुरू हुई थी। जिसे प्रदेश की भाजपा सरकार ने आते ही बंद कर दिया। यह शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं तो क्या है? कहा कि जिले में सबसे ज्यादा टॉपर वित्त विहीन स्कूल के बच्चे की निकलते हैं। उसके बाद भी सरकार हम शिक्षकों पर ध्यान नहीं देती। पिछले सालों का रिकार्ड उठाकर देख लें हाईस्कूल और इंटर में शायद ही राजकीय और एडेड स्कूलों का कोई बच्चा जिले के टॉप टेन की सूची में आया हो। हर साल वित्तविहीन स्कूल ही माध्यमिक शिक्षा का सिर ऊंचा करता है, उसके बाद भी भेदभाव बरता जा रहा है। कहा कि वर्तमान सरकार ने जुलाई तक अगर मानदेय देने की घोषणा नहीं कि तो आने वाले लोकसभा चुनाव में शिक्षक सरकार को अवश्य ही सब सिखाएंगे।
चेयरमैन खालिद ने कहा कि शिक्षा से ही व्यक्ति की पहचान होती है। इस मौके पर चंद्रपाल ¨सह, अनिल कुमार, गिरीश कुमार, शमीम अहमद, सोमवीर, डालचंद्र, सत्यवीर, नौशाद अली, मुजाहिर हुसैन आदि मौजूद रहे।