भदोही : स्काउट गाइड ने बुझाई लोगों की प्यास, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना दीक्षित ने कहा स्काउट गाइड की पहचान ही सेवाभाव से है।
जागरण संवाददाता, भदोही : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा के नेतृत्व में रविवार को अहमदगंज गजिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में दस दिवसीय प्याऊ का शुभारंभ किया गया। ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज की स्काउट गाइड की छात्रओं ने राहगीरों को बतासा खिलाकर पानी पिलाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना दीक्षित ने कहा स्काउट गाइड की पहचान ही सेवाभाव से है। स्काउट गाइड के छात्र छात्रओं को प्राथमिक स्तर से ही सेवाभाव व अन्याय के लिए लड़ने की सीख दी जाती है। बताया कि स्काउट गाइड के प्याऊ के माध्यम से पानी पिलाने का दो मकसद है एक तो इस कड़ी धूप में राहगीरों को प्यास बुझाई जाय साथ ही लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि दस दिन तक छात्रओं द्वारा प्याऊ के माध्यम से लोगों की सेवा की जाएगी। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्काउट गाइड छात्रओं ने लोगों को पनी पिलाकर सेवा की। उधर चिलचिलाती धूप में बताशा व ठंडा पानी पाकर राहगीरों को काफी राहत मिली तथा लोगों ने उक्त कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर अजय पांडेय, गाइडर व शिक्षिका राधा त्रिपाठी, हौसला श्रीवास्तव के अलावा एनसीसी कमांडर स्नेहा सिंह, अंजली मौर्या, नलिनी मिश्र, अंजली सेठ, श्वेता पाल, काजल दुबे, अंकिता दुबे, रागिनी यादव, जान्हवी जायसवाल आदि सेवा में लगी रहीं।जागरण संवाददाता, भदोही : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा के नेतृत्व में रविवार को अहमदगंज गजिया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में दस दिवसीय प्याऊ का शुभारंभ किया गया। ज्ञानदेवी बालिका इंटर कालेज की स्काउट गाइड की छात्रओं ने राहगीरों को बतासा खिलाकर पानी पिलाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना दीक्षित ने कहा स्काउट गाइड की पहचान ही सेवाभाव से है। स्काउट गाइड के छात्र छात्रओं को प्राथमिक स्तर से ही सेवाभाव व अन्याय के लिए लड़ने की सीख दी जाती है। बताया कि स्काउट गाइड के प्याऊ के माध्यम से पानी पिलाने का दो मकसद है एक तो इस कड़ी धूप में राहगीरों को प्यास बुझाई जाय साथ ही लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि दस दिन तक छात्रओं द्वारा प्याऊ के माध्यम से लोगों की सेवा की जाएगी। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक स्काउट गाइड छात्रओं ने लोगों को पनी पिलाकर सेवा की। उधर चिलचिलाती धूप में बताशा व ठंडा पानी पाकर राहगीरों को काफी राहत मिली तथा लोगों ने उक्त कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर अजय पांडेय, गाइडर व शिक्षिका राधा त्रिपाठी, हौसला श्रीवास्तव के अलावा एनसीसी कमांडर स्नेहा सिंह, अंजली मौर्या, नलिनी मिश्र, अंजली सेठ, श्वेता पाल, काजल दुबे, अंकिता दुबे, रागिनी यादव, जान्हवी जायसवाल आदि सेवा में लगी रहीं।