महराजगंज : नवीनीकरण की मांग को लेकर रसोइयों ने दिया धरना
महराजगंज: रसोइयों के नवीनीकरण कराने की मांग को लेकर अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। महासंघ के जिम्मेदारों ने कहा कि यदि अविलंब रसोइयों का नवीनीकरण नही हुआ तो व्यापक आंदोलन होगा। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजवंशी शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा रसोइया पद पर फिर से फार्म भरे जाने की कार्यवाही कराई जा रही है। यदि फार्म भरवाने की प्रक्रिया बंद नहीं कराई गई तो रसोइया भोजन बनाना बंद कर देंगे। जिलाध्यक्ष ¨बदू देवी ने कहा कि लंबे समय तक मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों का नवीनीकरण कराया जाए, ऐसा न किए जाने पर रसोइया आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिला मंत्री विजयलाल श्रीवास्तव, जिला सचिव छोटेलाल भारती, संगठन मंत्री सुरेश विश्वकर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान फेरई गौतम, जवाहर लाल, कैलाशनाथ मिश्रा, संतोष कुमार, रामसूरत गौंड्, कौशिल्या तिवारी, रामेश्वर चौबे, इंदू देवी, शकुंतता, सरिता, माया, सुदंरी, अनीता, मंजू, झिनकी, उíमला, आरती, माधुरी आदि मौजूद रहे।