मैनपुरी : शिक्षा अफसरों ने पढ़ाया ‘जनहित’ का पाठ, एसडीएम और सीओ सिटी बीएसए कार्यालय परिसर पर कब्जा देख दंग रह गए
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: एक बस्ती के लिए शिक्षा के अफसरों ने अपने आकाओं को भी ‘जनहित’ का अजीब पाठ पढ़ा दिया। पड़ोस की बस्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में से ही सड़क निर्माण की अनुमति दे दी। शिकायत पर गुमराहपूर्ण आख्या भेज दी।
बीएसए कार्यालय परिसर के पास एक बस्ती है। यहां के लिए हालांकि अलग गली है, मगर लोग परिसर में से ही होकर गुजरते हैं। ये परिसर डायट के दायरे में है। करीब दो साल पहले तत्कालीन डायट प्राचार्य ने जनहित में परिसर से सड़क निर्माण की अनुमति दे दी। इसकी शिकायत होने पर विभागीय अफसर ने गलत आख्या देकर गुमराह कर दिया। करीब एक महीने पहले सड़क निर्माण फिर शुरू हो गया। विभागीय कर्मियों ने उच्चाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत कर दी।
खलबली मचते ही जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने मंगलवार को एसडीएम अमित सिंह और सीओ सिटी आर के पांडेय को भेजकर काम रुकवा दिया। पता चला कि इस सड़क का निर्माण एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर कराया जा रहा है। अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं।
एसडीएम और सीओ सिटी बीएसए कार्यालय परिसर पर कब्जा देख दंग रह गए। बाउंड्री तोड़कर गली बनाए जाने के साथ ही यहां आसपास के लोग अपने जानवर बांध रहे थे। शिक्षक संघ के भवन की बाउंड्री तोड़कर राजा का बाग निवासी राजेंद्र सिंह ने कब्जा कर लिया था। उनकी भैंस यहां बंधती हैं। कार्यालय की जमीन पर भूसा भरने के लिए पक्का कमरा तक बना लिया गया। यहां पुस्तकालय के पीछे कार्यालय में तैनात चौकीदार राजवीर सिंह ने कब्जा कर लिया था। एसडीएम अमित सिंह ने चौकीदार को जमकर फटकार लगाई और कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी: एक बस्ती के लिए शिक्षा के अफसरों ने अपने आकाओं को भी ‘जनहित’ का अजीब पाठ पढ़ा दिया। पड़ोस की बस्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में से ही सड़क निर्माण की अनुमति दे दी। शिकायत पर गुमराहपूर्ण आख्या भेज दी। 1 बीएसए कार्यालय परिसर के पास एक बस्ती है। यहां के लिए हालांकि अलग गली है, मगर लोग परिसर में से ही होकर गुजरते हैं। ये परिसर डायट के दायरे में है। करीब दो साल पहले तत्कालीन डायट प्राचार्य ने जनहित में परिसर से सड़क निर्माण की अनुमति दे दी। इसकी शिकायत होने पर विभागीय अफसर ने गलत आख्या देकर गुमराह कर दिया। करीब एक महीने पहले सड़क निर्माण फिर शुरू हो गया। विभागीय कर्मियों ने उच्चाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक शिकायत कर दी। खलबली मचते ही जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने मंगलवार को एसडीएम अमित सिंह और सीओ सिटी आर के पांडेय को भेजकर काम रुकवा दिया। पता चला कि इस सड़क का निर्माण एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर कराया जा रहा है। अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं।1 एसडीएम और सीओ सिटी बीएसए कार्यालय परिसर पर कब्जा देख दंग रह गए। बाउंड्री तोड़कर गली बनाए जाने के साथ ही यहां आसपास के लोग अपने जानवर बांध रहे थे। शिक्षक संघ के भवन की बाउंड्री तोड़कर राजा का बाग निवासी राजेंद्र सिंह ने कब्जा कर लिया था। उनकी भैंस यहां बंधती हैं। कार्यालय की जमीन पर भूसा भरने के लिए पक्का कमरा तक बना लिया गया। यहां पुस्तकालय के पीछे कार्यालय में तैनात चौकीदार राजवीर सिंह ने कब्जा कर लिया था। एसडीएम अमित सिंह ने चौकीदार को जमकर फटकार लगाई और कब्जा हटाने के निर्देश दिए।