इलाहाबाद : यूपी बोर्ड रिजल्ट, संतुष्ट नहीं तो आरटीआई, स्क्रूटनी का लें सहारा
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं। काफी संख्या में ऐसे परीक्षार्थी हैं जो अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं। उनको लग रहा है कि उन्होंने पेपर अच्छा किया था लेकिन इसके बावजूद नंबर नहीं मिले। ऐसे छात्र-छात्राओं को निराश होने की जरूरत नहीं हैं।वे स्क्रूटनी का सहारा ले सकते हैं।
बोर्ड दफ्तर खुलने के बाद स्क्रूटनी के लिए फार्म भरे जाएंगे। यदि नंबर जोड़ने में कोई चूक हुई तो स्क्रूटनी में पता चल जाएगा। बोर्ड सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत 10 रुपये में कॉपियां भी दिखाएगा।
*तीन मई तक अवकाश, शुक्रवार से खुलेगा ग्रीवांस सेल*
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड में तीन मई तक अवकाश रहेगा। बोर्ड मुख्यालय और इलाहाबाद, वाराणसी, बरेली, मेरठ, गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यरलय बंद रहेंगे। शुक्रवार से बोर्ड के सभी कार्यालय खुलेंगे। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि पांचों क्षेत्रीय कार्यालय में तत्काल प्रभाव से परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्ष) का गठन कर दिया गया है। जो बोर्ड परीक्षा 2018 से संबंधित समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण कराएगा। अभ्यर्थी के नाम, पिता या मां के नाम, जन्मतिथि, विषय या कोई और त्रुटि हो तो उसका समाधान किया जाएगा।