गोण्डा : शिक्षकों पर समाज निर्माण की जिम्मेदारी
संसू, गोंडा : शिक्षकों पर समाज के निर्माण की जिम्मेदारी है। क्योंकि उनकी शिक्षा से छात्र-छात्रओं को मंजिल मिलती है। अध्यापक समाज के दर्पण हैं। ऐसे में उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए।1यह बात झंझरी शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौवा में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रकाश पांडेय ने कहीं। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र व प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मिश्र रहे। उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया। छात्र शशि, प्रिया व सोनी तिवारी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कक्षा छह की छात्र शुचिता तिवारी ने अंग्रेजी में भाषण देकर मौजूद अध्यापकों व सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपलब्धियां गिनाकर उनका स्वागत किया। इस पर सभी ने काफी प्रशंसा की। समारोह को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अशोक पांडेय, कोषाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, झंझरी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह, ब्लॉक मंत्री सुषमा पाठक, तोताराम पांडेय, संतोष पांडेय, अजय शुक्ला, नरेंद्र सिंह, इरफान मुईन, रिचा सिंह, अनिल कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदुवा तरहर की प्रधानाध्यापक सुषमा पाठक, अजय शुक्ला, पूनम शुक्ला, वीर विक्रम सिंह, जूनियर हाईस्कूल छावनी सरकार की प्रधानाध्यापिका रीता मिश्र, डॉ. उमा सिंह, निवेदिता द्विवेदी, वंदना शुक्ला, जगदीश ओझा, सुधा सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने किया। 1संसू, गोंडा : शिक्षकों पर समाज के निर्माण की जिम्मेदारी है। क्योंकि उनकी शिक्षा से छात्र-छात्रओं को मंजिल मिलती है। अध्यापक समाज के दर्पण हैं। ऐसे में उन्हें अपने दायित्वों का निर्वहन में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए।1यह बात झंझरी शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौवा में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रकाश पांडेय ने कहीं। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र व प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मिश्र रहे। उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया। छात्र शशि, प्रिया व सोनी तिवारी ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कक्षा छह की छात्र शुचिता तिवारी ने अंग्रेजी में भाषण देकर मौजूद अध्यापकों व सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपलब्धियां गिनाकर उनका स्वागत किया। इस पर सभी ने काफी प्रशंसा की। समारोह को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री अशोक पांडेय, कोषाध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, झंझरी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह, ब्लॉक मंत्री सुषमा पाठक, तोताराम पांडेय, संतोष पांडेय, अजय शुक्ला, नरेंद्र सिंह, इरफान मुईन, रिचा सिंह, अनिल कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक विद्यालय भदुवा तरहर की प्रधानाध्यापक सुषमा पाठक, अजय शुक्ला, पूनम शुक्ला, वीर विक्रम सिंह, जूनियर हाईस्कूल छावनी सरकार की प्रधानाध्यापिका रीता मिश्र, डॉ. उमा सिंह, निवेदिता द्विवेदी, वंदना शुक्ला, जगदीश ओझा, सुधा सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने किया।
शनिवार को गोंडा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौवा में सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ शिक्षक नेता व अध्यापक ’जागरणइन्हें किया गया सम्मानित1पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश पांडेय, जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र, इटियाथोक ब्लॉक के शिक्षक रामचंद्र शुक्ल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंद्रापुर की ज्ञानमती देवी, पथवलिया की मंजुला सिंह, हारीपुर की गीता देवी, निहाऊपुरवा के कृष्णमुरारी श्रीवास्तव, बेहड़ा चौबे की आशा गुप्ता, रामधीरज मिश्र, राम संतोष शुक्ल, चुनमुनलाल मिश्र, द्वारिका प्रसाद मिश्र, हाजरा खातून, ललिता श्रीवास्तव, असगर अली, अनिल कुमार आदि को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया।