लखनऊ : मुरादाबाद के तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी मुन्ने अली को निलम्बित कर दिया गया
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । मुरादाबाद के तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी मुन्ने अली को निलम्बित कर दिया गया है। उन पर अवैध तरीके से सहायक अध्यापकों की भर्ती करने के आरोप हैं। प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं। इस मामले में संयुक्त शिक्षा अधिकारी बरेली मंडल को जांच अधिकारी बनाया गया है।
वरिष्ठ प्रवक्ता-डायट, प्रतापगढ़ भाष्कर मिश्र को बीती 13 अप्रैल से निलम्बित कर दिया है। हाईकोर्ट ने भाष्कर मिश्र को अवमानना याचिका में दण्डित करते हुए 13 अप्रैल को जेल में निरुद्ध कर दिया था। जेल में निरुद्ध होने की दशा में उन्हें 13 अप्रैल से निलम्बित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में विशेष सचिव देव प्रताप ने आदेश जारी कर दिया है।