बीएसए ने दिया शालासिद्धि प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण
बदायूं : सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नगर क्षेत्र बदायूं, बिल्सी, उझानी, ककराला, सहसवान के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को शालासिद्धि प्रपत्र भरने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बीएसए प्रेमचंद यादव ने शालासिद्धि डेशबोर्ड के बारे में जानकारी दी। कहा कि हर विद्यालय अपने संदर्भ, आकार, परिस्थिति व प्रावधान के आधार पर विशिष्ट होता है। शालासिद्धि प्रपत्र शैक्षणिक सत्र का रिपोर्ट कार्ड जैसा होता है। जिसमें स्कूल संसाधन शिक्षण अधिगम, आंकलन, बच्चों की प्रगति, उपलब्धि, विद्यालय विकास नेतृत्व व प्रबंधन, समावेशन, स्वास्थ्य, सुरक्षा प्रमुख ¨बदु हैं। जिसके मूल्यांकन के बाद डैशबोर्ड भरा जाता है और भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। उन्होंने सावधानी पूर्वक प्रपत्र भरने को कहा। इसके अलावा नवीन नामांकन, विद्युत कनेक्शन, फि¨टग, मध्याह्न भोजन के संचालन आदि की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। शालासिद्धि के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र कुमार, पीसी श्रीवास्तव, राजेश कुमार मौर्य ने अन्य जानकारी दी। वीरपाल ¨सह, नीरज सक्सेना, श्याम कुमार, वसीम रिजवी आदि उपस्थित रहे।