गोरखपुर : प्रशिक्षुओं को दी गई पाठ योजना निर्माण की जानकारी
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित एनआइओएस (डीएलएड) कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को पाठ योजना निर्माण व बेहतर शिक्षण की जानकारी दी गई। डायट प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कार्यशाला के महत्व के विषय में जानकारी दी।1डायट में 13 मई से 24 मई तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में विद्यालय आधारित गतिविधियों की समीक्षा, प्रत्येक विषय में दो-दो पाठ योजना का निर्माण, पाठ योजना आधारित टीएलएम (टीचिंग लर्निग मैटेरियल) का विकास किया जाना है। प्रश्न एवं प्रश्न पत्र का विकास ब्लू प्रिंट के आधार पर करने और दो-दो टीएलएम प्रत्येक विषय में प्रदर्शनी के लिए बनाए जाने हैं। 1डायट प्राचार्य एवं डीआइओएस अध्ययनकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षण के ज्ञानात्मक, बोधात्मक, कौशलात्मक एवं अनुप्रयोगात्मक पक्षों पर विस्तृत चर्चा की और उनसे इनके दिकसूचकों की जानकारी ली। प्रशिक्षक जयप्रकाश ओझा ने गणित की पाठ योजना और उसमें निहित उद्देश्यों, पूर्व ज्ञान, प्रस्तावना तथा प्रस्तुतिकरण के साथ आवश्यक टीएलएम के बारे में समझ का विकास किया। इस दौरान वरिष्ट प्रवक्ता जयप्रकाश, मंजू यादव, मंजू कुमारी उपस्थित रहीं।जागरण संवाददाता, गोरखपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित एनआइओएस (डीएलएड) कार्यशाला में प्रशिक्षुओं को पाठ योजना निर्माण व बेहतर शिक्षण की जानकारी दी गई। डायट प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने कार्यशाला के महत्व के विषय में जानकारी दी।1डायट में 13 मई से 24 मई तक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में विद्यालय आधारित गतिविधियों की समीक्षा, प्रत्येक विषय में दो-दो पाठ योजना का निर्माण, पाठ योजना आधारित टीएलएम (टीचिंग लर्निग मैटेरियल) का विकास किया जाना है। प्रश्न एवं प्रश्न पत्र का विकास ब्लू प्रिंट के आधार पर करने और दो-दो टीएलएम प्रत्येक विषय में प्रदर्शनी के लिए बनाए जाने हैं। 1डायट प्राचार्य एवं डीआइओएस अध्ययनकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षण के ज्ञानात्मक, बोधात्मक, कौशलात्मक एवं अनुप्रयोगात्मक पक्षों पर विस्तृत चर्चा की और उनसे इनके दिकसूचकों की जानकारी ली। प्रशिक्षक जयप्रकाश ओझा ने गणित की पाठ योजना और उसमें निहित उद्देश्यों, पूर्व ज्ञान, प्रस्तावना तथा प्रस्तुतिकरण के साथ आवश्यक टीएलएम के बारे में समझ का विकास किया। इस दौरान वरिष्ट प्रवक्ता जयप्रकाश, मंजू यादव, मंजू कुमारी उपस्थित रहीं।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते डायट प्राचार्य