सामान्य ज्ञान में उमाकांत व पीयूष प्रथम
चन्दौसी: ब्लाक संसाधन केंद्र बनियाखेड़ा पर 'हरियाली जहां-खुशहाली वहां' कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक क्षेत्र व नगर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं व बनियाखेड़ा के 69 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक मिड-डे मिल दीनदयाल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
एबीआरसी बनियाखेड़ा शालिनी सक्सेना ने बताया कि यह कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया गया है। जिस प्रकार पौधरोपण से पर्यावरण शुद्ध रहता है, उसी प्रकार सकारात्मक विचारों से खुशहाल पूर्ण समाज का निर्माण करने में हम सफल होंगे। प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर बर्रई के उमाकांत ने प्रथम, अंबेडकर नगर की साक्षी ने द्वितीय तथा नरौली की गुलेनाज व अंबेडकर नगर के रोहन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर चन्दौसी क्षेत्र के सरोजिनी नायडू के पीयूष ने प्रथम, मानकपुर नरौली के विक्की व बनियाखेड़ा के अंशु ने द्वितीय तथा नगला पूर्वा के मुहम्मद अली व मानकपुर नरौली के दीपक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में मुकेश कुमार ¨सह, बृजेंद्र ¨सह, एकता चक्रवर्ती, रीना शर्मा मौजूद रहीं। विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुष्पा बौद्ध, विवेक सक्सेना, हज्जू ¨सह, उमा, मदन पाल, पृथ्वीपाल, महीलाल, यादराम, नाजिम, अमिता सक्सेना, रश्मि शर्मा, मोहित, मुजम्मिल आदि सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।