लखनऊ : मदरसों में अब हिंदी, अंग्रेजी और गणित भी पढ़ाया जाएगा, मदरसों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम होगा लागू
विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय
मदरसों में अब उर्दू के साथ हिंदी, अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान पढ़ाए जाएंगे। कैबिनेट ने मदरसा बोर्ड के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे मदरसे के विद्यार्थी भी मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए यूपी अरबी, फारसी अशासकीय मदरसा मान्यता सेवा नियमावली-2016 में संशोधन को मंजूरी दी गई है।