उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन हेतु समिति गठित
हसनपुर : झम्मन लाल डिग्री कालेज के सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी के आदेश पर उत्कृष्ट शि...
हसनपुर : झम्मन लाल डिग्री कालेज के सभागार में आयोजित कार्यशाला में जिलाधिकारी के आदेश पर उत्कृष्ट शिक्षकों के चयन हेतु कमेटी का गठन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा, प्रवक्ता डायट बुढनपुर अजीत ¨सह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा गौतम प्रसाद, खंड विकास अधिकारी हसनपुर गजेंद्र प्रताप ¨सह, सदस्य पुरा छात्र परिषद वीर ¨सह प्रधान पतेई भूड़, तकनीकि विशेषज्ञ प्रियंका चैधरी, वरिष्ठतम शिक्षक शमीम अहमद तथा खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर र¨वद्र कुमार ब्लाक स्तरीय चयन समिति में शामिल रहेंगे। चयन के ¨बदु प्रस्तुतीकरण, शिक्षण अधिगम सामग्री का प्रयोग, सम्प्रेषण, तकनीकि, विषय ज्ञान तथा प्रश्नोत्तर हैं। कार्यशाला में शिक्षकों ने विद्यालय वार एवं विषय वार अपनी अपनी विडियो क्लिप प्रस्तुत की। जिसका जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा गहनता से कुल 6 ¨बदुओ के आधार पर अवलोकन किया गया। अवलोकन उपरांत सम्यक विचारोपरांत ब्लाक भर के शिक्षकों की विडियो क्लिपों व चयन समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की गई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी र¨वद्र कुमार ने नवांगतुक एसडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा को फूल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर जयवीर ¨सह, सचिन गुप्ता, पवनवीर ¨सह, पंकज राणा, विनोद कुमार गौतम, प्रीति चैधरी, सोम ¨सह, अमित गुप्ता, सौरभ ¨जदल, मुशाहिद हुसैन, अशफाक हुसैन, रविबाला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन होमपाल ¨सह ने किया। गुणवक्ता पूर्वक बनें ड्रेस
हसनहपुर: बीआरसी केंद्र करनपुर माफी में शिक्षकों एवं ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्षों की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी र¨वद्र कुमार ने कहा कि बच्चों को निश्शुल्क वितरित की जाने वाले ड्रेस उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए। उन्होंने ड्रेस वितरण से संबंधित जरूरी जानकारी दी गयी