शिक्षण कार्य में सहायक है टीएलएम का ज्ञान
महराजगंज: शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) बेहतर शिक्षण कार्य में सहायक है। एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थी बेहतर शिक्षण कार्य करने पर बल दें। वह अपने दायित्वों व कर्तव्यों के माध्यम से भविष्य में बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ सकते है। यह बातें डायट के उप प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने सोमवार को संस्थान सभागार कक्ष में अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि डीएलएड अभ्यर्थी मूल्यांकन व प्रश्नपत्र निर्माण के माध्यम से अपनी शैक्षिक क्षमता को विकसित कर सकते हैं। शिक्षा की बेहतरी में इससे मदद मिलेगी। अखिलेश कुमार ने कहा कि मनोरंजक शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। प्रशिक्षण प्रभारी रामजी ने कहा कि पाठ्य योजना बनाने की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाए। इस दौरान कृष्णमुरारी पटेल, प्रयाग, पूनम, प्रियदर्शिनी पटेल, इंदु पटेल, सुमन, प्रभाकर ¨सह, रीमा यादव, अंजनी पटेल, जैनेंद्र कुमार शर्मा, कुंवर प्रताप वर्मा, सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, श्वेता जायसवाल, ज्योति त्रिपाठी व प्रीति श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।