चित्रकूट के सौ स्कूलों में लगेंगे सोलर आरओ प्लांट
जागरण संवाददाता, बांदा : चित्रकूट जनपद के एक सैकड़ा विद्यालयों के बच्चों को जल्द ही शुद्ध आरओ का पानी पीने को मिलेगा। यूपी नेडा द्वारा एक किलोवाट से अधिक क्षमता वाले सोलर आरओ प्लांट स्कूलों में लगाए जाएंगे।
विद्यालयों में बच्चों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार का विशेष जोर है। हाल ही में चित्रकूट जनपद के लिए सौ विद्यालयों में सोलर आरओ प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला है। यूपी नेडा के बांदा/चित्रकूट के परियोजना अधिकारी सीएच ¨सह ने बताया कि इस योजना के लिए ऐसे विद्यालयों का चयन होगा जहां बिजली की उपलब्धता न रहती हो तथा स्कूल गांव के बाहर न हो। प्रांगण में बो¨रग की व्यवस्था हो और उस स्कूल में छात्र संख्या एक सैकड़ा से कम न हो। ऐसे विद्यालयों में 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर आरओ प्लांट लगेंगे। जिसमें 250 लीटर आरओ का शुद्ध पानी बच्चों को मिलेगा। शासन द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश मिल चुके हैं। संयंत्र स्थापना के पश्चात सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित प्रधानाचार्य व ग्राम प्रधान लेने को तैयार हों वहीं इसे लगाया जाएगा। इसके अलावा स्कूल में शौचालय की सुविधा हो या प्रस्तावित हो यह भी चयन का मानक होगा कि साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए। सोलर प्लांट के साथ संबंधित विद्यालय में 5-5 पंखे भी लगाए जाएंगे। एक पंखा प्रधानाचार्य कक्ष तथा शेष चार पंखे क्लासरूम में लगेंगे।
कर्वी मुख्यालय सहित दो ब्लाकों के लिए मिला लक्ष्य
बांदा : यूपी नेडा के बांदा-चित्रकूट परियोजनाधिकारी ने बताया कि चित्रकूट जनपद में सोलर आरओ प्लांट के लिए जिन एक सैकड़ा स्कूलों का लक्ष्य मिला है उनमें कर्वी मुख्यालय के साथ पहाड़ी व कर्वी विकासखंड शामिल हैं। इन्हीं क्षेत्र के विद्यालयों का चयन किया जाएगा।