संतकबीर नगर : परिषदीय विद्यालयों के करीब एक सौ शिक्षकों को पदोन्नति का इंतजार है। वरिष्ठता सूची जारी होने के बाद प्रक्रिया पूरी न होने से संबंधित शिक्षक परेशान है।
रविवार को शिक्षकों ने बैठक करके नियमानुसार रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग की। विवेक कुमार ¨सह ने कहा कि पिछले चार माह से पदोन्नति के लिए गुहार लगाई गई। बीच में अंतरजनपदीय स्थानांतरण होने से समस्या है। इसके बाद बीएसए ने पहल की। सूची जारी करने के बाद भी तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले शिक्षकों का पदोन्नति नहीं किया जा रहा है। इसके लिए ब्लाक स्तर पर आपत्तियां भी ली गई।
शिक्षकों का कहा कि प्राथमिक शिक्षकों ने विद्यालय में प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नियमानुसार पदोन्नति दी जानी चाहिए।
शिक्षकों ने एक स्वर में एक सौ शिक्षकों का की संख्या गिनाकर ग्रीष्मावकाश से पूर्व प्रक्रिया पूरी करने की गुहार लगाई। इससे पूर्व बीएसए ने ब्लाकों से खंड शिक्षाधिकारियों की सूचना का हवाला देकर आश्वस्त किया। कमलेश त्रिपाठी, रमेश यादव, राजेश गुप्ता, संजय कुमार पांडेय,
धीरेंद्र नाथ, साधना पांडेय ने कहा कि समय पूरा
होने के बाद भी पदोन्नति नहीं हुआ।