महराजगंज : काली पट्टी बांध कर कर्मियों ने किया प्रदर्शन, मांगों की पूर्ति होने तक जारी रहेगा संघर्ष
जागरण संवाददाता, महराजगंज : समन्वय समिति के बैनर तले जल निगम के कर्मचारियों ने शनिवार को काली पट्टी बांध कर कार्यालय के समक्ष नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में खूब गरजे। हुंकार भरी और कहा कि अधिकार लेकर ही दम लेंगे। प्रदर्शन के बाद सभी कर्मचारी-अधिकारी धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता शैलेष वर्मा ने कहा कि जल निगम को पहले की तरह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग घोषित किया जाए। सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों को तत्काल लागू किया जाए।अन्यथा की स्थिति में जल निगम कर्मचारी जारी रखेंगे। बांकेलाल ने कहा कि दो माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी परिवार समेत भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इसलिए कर्मचारी हित में तत्काल वेतन का भुगतान कराया जाए। अब तो यह तब तक चलेगा जब तक सभी मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती। अजीत कुमार सिंह, महेशचंद आजाद, अभिषेक कुमार, आलोक गुप्त, अजरुन कुमार, अंकुर , अमित कुमार सिंह, रामदरश प्रसाद, दीपचंद, विष्णु प्रसाद आदि ने संबोधित किया और जारी रखने का संकल्प दोहराया।’ जल निगम कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद धरना 1’ दो माह से वेतन व पेंशन का भुगतान बकाया