डीएलएड परीक्षा के लिए केंद्रों की हकीकत देखेंगे अधिकारी
महराजगंज: 31 मई से दो जून तक जिले के आठ केंद्रों पर एनआईओएस द्वारा आयोजित होने वाली डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा से पूर्व डायट द्वारा नामित शिक्षा विभाग के अधिकारी केंद्रों पर व्यवस्था की हकीकत देखेंगे। अधिकारी अपने से संबंधित केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए उपलब्ध फर्नीचर व अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर नजर रखेंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पनियरा इंटर कालेज पनियरा, मोतीराम द्विवेदी जनता इंटर कालेज फरेंदा, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज महराजगंज व स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुसवा कला में वह स्वयं व्यवस्था की हकीकत देखेंगे। जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज व दिग्विजयनाथ इंटर कालेज चौक बाजार में जिला विद्यालय निरीक्षक तथा सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना व साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज बेलवा काजी केंद्र पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यवस्था की हकीकत देखने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे निर्धारित केंद्रों पर व्यवस्था की स्थिति जांच लें तथा यदि कहीं कमीं हो तो उसे दूर कराने के लिए संबंधित केंद्र के जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर दें। निरीक्षण में मिले वस्तुस्थिति से संस्थान को भी अवगत कराया जाए।