प्रशिक्षुओं को बताए छात्रों को नियंत्रण में रखने के तरीके
बदायूं : श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज में आयोजित डीएलएड की 12 दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं को कक्षा में बच्चों को नियंत्रण करने के तरीके बताए गए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने अध्यापकों से कहा कि वह अभिरुचि के अनुसार रोचक ढंग से छात्रों को पढ़ाएं, जिससे भविष्य में एक अच्छे शिक्षक के रूप में समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान दें सके। कार्यशाला के समंवयक तेजपाल ¨सह, ब्रजेंद्र कुमार ¨सह ने छात्र अध्यापकों प्रशिक्षुओं को पूरे कार्यशाला में उपस्थित रहकर अपने कार्य को पूर्ण करने को कहा। इस मौके पर छात्र अध्यापक सोनम मिश्रा, सुषमा देवी, सरिता गंगवार, गौरी, श्वेता देवी, विनीता शाक्य, सीमा यादव आदि मौजूद रहे। उधर केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में प्रथम व द्वितीय सत्र के एसबीए के 511.3 कार्यक्रमों में सहभागिता का सत्यापन किया गया। सत्र तृतीय और चतुर्थ में एसबीए के विभिन्न प्रकरणों को पहचानना, पढ़ना, लिखना आदि विषयों पर प्रशिक्षुओं व रिर्सोस पर्सन के बारे में चर्चा की गई। पूनम रस्तोगी ने प्रकरण पर अपनी जानकारी, सूचनाएं व ज्ञान को साझा किया। इस मौके पर प्रवीण कुमारी, महीप कुमार पांडेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।