भदोही : परिषदीय के तीस अंग्रेजी स्कूलों के संचालन पर संकट
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : बेसिक शिक्षा परिषद की संचालित तीस अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संच...
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : बेसिक शिक्षा परिषद की संचालित तीस अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संचालन पर संकट मडराता दिख रहा है। हाईकोर्ट से शिक्षकों की तैनाती पर लगाई गई रोक से विभाग में तरह- तरह के कयासों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव का दावा है कि जनपद में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर कोई विवाद नहीं है। जिनकी नियुक्ति की जा चुकी है वह आवंटित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं।
शासन ने कान्वेंट के तर्ज पर बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित स्कूलों में भी अंग्रेजी पढ़ाने के लिए शिक्षा सत्र 2017-18 में पाठ्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत जनपद के आठ परिषदीय स्कूलों को चयनित किया गया था। इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई चल रही है। इसी क्रम में चालू शिक्षा सत्र में भी 30 परिषदीय विद्यालयों को चयनित किया गया था। नियमानुसार प्रत्येक विद्यालयों में पांच- पांच शिक्षकों की तैनाती होनी थी। इसके सापेक्ष डेढ़ सौ शिक्षकों के लिए आवेदन मांगे गए थे। इसके सापेक्ष 78 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इसमें से एक - दो को छोड़कर लगभग सभी ने आवंटित विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मीरजापुर जनपद के एक मामले में हाईकोर्ट से रोक लगने के बाद जनपद के भी स्कूलों के संचालन पर संकट मडराने लगा है। हालांकि यहां पर आवंटित विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है फिर भी स्थिति को लेकर लोग आशंकित हैं।