गोण्डा : बीआरसी खुलने का होता रहा इंतजार, इंतजार करते देखे गए एबीआरसी व शिक्षक, जमा करने आए थे जरूरी अभिलेख
संवादसूत्र, धानेपुर (गोंडा) : शुक्रवार को दोपहर तक ब्लॉक संसाधन केंद्र व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बंद रहा। बाहर पेड के नीचे खड़े अध्यापकों को कार्यालय खुलने का का इंतजार करते देखा गया। शिक्षा सत्र अंतिम चरण में होने के कारण अध्यापक जरूरी अभिलेखों को बीआरसी पर जमा करने आये थे।1मुजेहना ब्लॉक संसाधन केंद्र व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक बंद रहा। कार्यालय बंद होने से बाहर एबीआरसी तोताराम पांडेय, कृष्ण कुमार, शिवशंकर वर्मा व हेमंत सिंह तथा एनपीआरसी प्रेम प्रकाश तिवारी व कुछ अध्यापक ताला खुलने का इंतजार करते दिखाई दिये। कार्यालय बंद होने की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि चाबी जिसके पास है उनकी उपस्थिति नहीं हुई है। इसलिए दोनों कार्यालय बंद है। शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 109 प्राथमिक व 34 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से प्रपत्र ब व प्रपत्र 9, मां समूह गठन, रसोइया चयन, आधार नामांकन, कक्षा पांच व आठ उत्तीर्ण छात्रों की सूची बीआरसी पर जमा करने के लिए निर्देश दिया गया था। शिक्षा सत्र समाप्त होने में एक दिन शेष है, इसलिए सूचनाओं को शीघ्र जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नरायन वर्मा ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर हैं। शेष जानकारी नहीं है कि बीआरसी क्यों बंद है। संबंधित से स्पष्टीकरण तलब किया जायेगा।संवादसूत्र, धानेपुर (गोंडा) : शुक्रवार को दोपहर तक ब्लॉक संसाधन केंद्र व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बंद रहा। बाहर पेड के नीचे खड़े अध्यापकों को कार्यालय खुलने का का इंतजार करते देखा गया। शिक्षा सत्र अंतिम चरण में होने के कारण अध्यापक जरूरी अभिलेखों को बीआरसी पर जमा करने आये थे।1मुजेहना ब्लॉक संसाधन केंद्र व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दोपहर 12 बजकर 40 मिनट तक बंद रहा। कार्यालय बंद होने से बाहर एबीआरसी तोताराम पांडेय, कृष्ण कुमार, शिवशंकर वर्मा व हेमंत सिंह तथा एनपीआरसी प्रेम प्रकाश तिवारी व कुछ अध्यापक ताला खुलने का इंतजार करते दिखाई दिये। कार्यालय बंद होने की जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि चाबी जिसके पास है उनकी उपस्थिति नहीं हुई है। इसलिए दोनों कार्यालय बंद है। शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 109 प्राथमिक व 34 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से प्रपत्र ब व प्रपत्र 9, मां समूह गठन, रसोइया चयन, आधार नामांकन, कक्षा पांच व आठ उत्तीर्ण छात्रों की सूची बीआरसी पर जमा करने के लिए निर्देश दिया गया था। शिक्षा सत्र समाप्त होने में एक दिन शेष है, इसलिए सूचनाओं को शीघ्र जमा करने के निर्देश दिये गये हैं। खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नरायन वर्मा ने बताया कि वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर हैं। शेष जानकारी नहीं है कि बीआरसी क्यों बंद है। संबंधित से स्पष्टीकरण तलब किया जायेगा।गोंडा के मुजेहना बीआरसी में दोपहर तक लगा रहा ताला और कार्यालय खुलने का इंतजार करते शिक्षक व अन्य ’जागरण