महराजगंज : बीएसए ने किया विद्यालयों की जांच, हड़कंप
महराजगंज: शासन द्वारा बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने की मुहिम के चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल के औचक निरीक्षण से कोल्हुई क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों ने बयान हल्फी दे नियमित रूप से विद्यालय बंद करने की बात कही। शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने टीम के साथ करुआवल स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल, एसपी पब्लिक स्कूल, आरएन पब्लिक स्कूल सहित अन्य कई स्कूलों की छापेमारी किया। इस दौरान कई प्रतिबंधित विद्यालय खुले मिले। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई। बाद में प्रबंधक द्वारा न्यायालय के बयान हल्फी देने की बात पर उन्हें छोड़ा गया। इसी तरह कोल्हुई क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में खुले स्कूलों की जांच भी हुई। जिससे कोल्हुई क्षेत्र के मान्यता और गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में हड़कंप मच गया।