गोण्डा : शिक्षक संघ की मांगे मानी धरना हुआ वापस
हिन्दुस्तान टीम, गोण्डा। शिक्षकों की समस्याओं पर आन्दोलन की चेतावनी के बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से बीएसए संतोष देव पांडेय ने वार्ता की। उन्होंने सभी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाया और छह बिन्दुओं पर कार्यालय आदेश जारी कर दिया। बीएसए संतोष देव पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के लिए विभाग गंभीर है। संघ की जायज मांगों पर निर्देश दिए गए हैं।
बीएसए और संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, मंत्री विजय नरायन पांडे, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष इन्द्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी के साथ बीएसए ने कई मुद्दों पर चर्चा की। सहमति बनने पर अवशेष वेतन भुगतान के लिए एक हफ्ते में बिल प्रस्तुत करने, वेतन का संशोधन 25 तक भेजने, नए शिक्षकों के वेतन व अवशेष आदेश देने समेत निलंबित शिक्षकों की सूची मांगी है। यही नहीं बिना जवाब लिए बीईओ अब रिपोर्ट नहीं भेज सकेंगे। बीआरसी पर रिसीविंग दिए जाने व सेवा पंजिका बनाने का आदेश दिया है। प्रमाण पत्र मांगा है। प्रोन्नत वेतनमान दिए जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिया। अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने बताया कि अब 30 मई को प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है।