शिक्षकों ने किया बीएलओ बनाने का विरोध
अमरोहा : पूर्व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ बनाने का विरोध शुरू...
अमरोहा : पूर्व माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ बनाने का विरोध शुरू कर दिया है। जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग की।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचे अध्यापकों ने जिलाधिकारी हेमंत कुमार को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों को शैक्षिक कार्य के अतिरिक्त अन्य किसी कार्य में नहीं लगाया जा सकता। इसके बावजूद जिले के सभी एसडीएम ने परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगा दी है। शिक्षक संघ इसका विरोध करता है। मांग की बीएलओ बनाए गए सभी शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त किया जाए।
इस दौरान जिला संयोजक विकास चौहान, मुजाहिद हुसैन, वीरेंद्र ¨सह, मोहम्मद रऊफ अहमद, मुन्ना खां, विवेक शर्मा, सतेंद्र ¨सह, दिनकर ¨सह, मधुलता श्रीवास्तव, संजीव कुमार, मोहम्मद तौसीफ आदि मौजूद रहे।