लखनऊ : प्रमोशन में आरक्षण के लिए अध्यादेश लाएगी मोदी सरकार, मंत्री समूह की बैठक में हुआ निर्णय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने बसपा सुप्रीमो मायावती को दलित विरोधी और दलितों को कमजोर करने वाला करार दिया है। वह बृहस्पतिवार को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
पासवान ने कहा, दलितों को कमजोर करने के लिए मायावती ने प्रदेश में 20 मई 2007 और 29 अक्तूबर 2007 को आदेश जारी किया। 1989 में एससी-एसटी एक्ट बना था जो गैर जमानती था लेकिन उप्र में मायावती ने इन दो आदेशों के जरिये इस एक्ट को कमजोर कर दिया। उन्होंने तब जो आदेश दिया था वही सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। कहा कि मायावती का एजेंडा बदलता रहता है। जब चुनाव में जाती हैं तो दलित की दुहाई देती हैं और चुनाव बाद उनका एजेंडा बदल जाता है।
पासवान ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण के लिए केंद्र सरकार अध्यादेश लाएगी। मंत्री समूह की बैठक में इस पर निर्णय हो चुका है। इस मामले में भी मायावती सरकार ने हाईकोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं की। इस नाते यहां प्रमोशन में आरक्षण समाप्त हो गया।