महराजगंज : पांच शिक्षकों को मिला शिक्षक उन्नयन पुरस्कार सम्मान
संवाददाता, महराजगंज: अपने विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले जिले के पांच शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पुरस्कृत किया गया है। उप प्राचार्य ने शिक्षकों को पुरस्कृत करते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है। विद्यालयों में अपने नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को मनोरंजक तरीके से शिक्षा से जोड़ने वाले बृजमनगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मोहनगढ़ के शिक्षक नागेंद्र चौरसिया, पनियरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उस्का के शिक्षक श्रीनिवास, मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मीर की शिक्षिका कंचन कामिनी तथा सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मटिहनिया चौधरी की शिक्षिका आरती साहू व प्राथमिक विद्यालय गिदहां की शिक्षिका रीना सैनी को बेसिक शिक्षा विभाग का मान बढ़ाने के लिए डायट के उप प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने शील्ड व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। इनमें से सदर की दोनो शिक्षिकाओं ने प्रदेश स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में जिले को पहचान दिलाई है। पुरस्कार वितरण के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी रामजी, प्रवक्ता अखिलेश वर्मा, अर¨वद मौर्या आदि भी मौजूद रहे।’>>कई शिक्षकों ने राज्य स्तर पर बढ़ाया जिले का मान 1 ’>>नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा को दिला रहे पहचान 1