प्रतापगढ़ : बीएसए दफ्तर पर अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा
संसू, प्रतापगढ़ : प्राइमरी विद्यालय में नियुक्ति के लिए सोमवार को बुलाए गए अभ्यर्थियों ने विकल्प पत्र न देने पर बीएसए दफ्तर पर जमकर हंगामा किया। धरना देने के बाद डीएम को ज्ञापन दिया गया। अब अभ्यर्थियों को दो मई को बुलाया गया है।1प्राइमरी विद्यालय में इस समय 12460 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में विकल्प पत्र देने के लिए अभ्यर्थियों को सोमवार को बीएसए कार्यालय बुलाया गया था। इस बीच बीएसए बीएन सिंह का तबादला होने के कारण सोमवार को विकल्प पत्र नहीं दिया जा सका। कुछ देर इंतजार करने के बाद अभ्यर्थी विकल्प पत्र न देने पर हंगामा करने लगे। खंड शिक्षाधिकारी सत्य प्रकाश जायसवाल उन्हें बीएसए का तबादला होने की बात कहकर समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अभ्यर्थी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। हंगामा करते हुए अभ्यर्थी दफ्तर पर धरने पर बैठ गए। यही नहीं, बाद में अभ्यर्थियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर अपने आक्रोश का इजहार किया। खंड शिक्षाधिकारी सत्य प्रकाश जायसवाल ने दो मई को विकल्प पत्र देने की बात कही तो अभ्यर्थी शांत हुए।’>>धरने के बाद डीएम को दिया ज्ञापन1’>>विकल्प पत्र देने के लिए सोमवार को था बुलाया